- मुजाहिदपुर में संजय पांडेय स्मारक इंटर कॉलेज से बड़ी चोरी
- चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ किया
- पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की
अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर स्थित संजय पांडेय स्मारक इंटर कॉलेज में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कॉलेज के ऑफिस का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
रात में कॉलेज में घुसे चोर
कॉलेज के संचालक प्रभाकर पांडेय ने बताया कि सोमवार देर रात अज्ञात चोर परिसर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और कार्यालय का ताला तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने वहां रखे कीमती सामान को चोरी कर लिया। चोरों के निशाने पर कॉलेज ऑफिस का इलेक्ट्रॉनिक और पावर से जुड़ा उपकरण रहा।
तीन लाख रुपये का सामान चोरी
चोर कॉलेज से दो बड़ी बैटरियां, एक कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और अन्य जरूरी उपकरण उठा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के समय कॉलेज में कोई मौजूद नहीं था, जिससे चोरों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया।






