दिल्ली के पास बन सकता है यूनिवर्सल स्टूडियो का पहला भारतीय थीम पार्क

  • यूनिवर्सल स्टूडियो भारत में इनडोर थीम पार्क खोलने की योजना में
  • दिल्ली एयरपोर्ट के पास भारती रियल एस्टेट के मॉल में प्रस्तावित पार्क
  • हॉलीवुड और बॉलीवुड थीम पर आधारित एडवेंचर राइड्स की उम्मीद

नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध एंटरटेनमेंट ब्रांड यूनिवर्सल स्टूडियो अब भारत में भी अपने पंख फैलाने की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सल स्टूडियो भारत में अपना पहला इनडोर एम्यूज़मेंट पार्क शुरू करने को लेकर भारती रियल एस्टेट के साथ बातचीत कर रहा है। यह पार्क दिल्ली एयरपोर्ट के पास एक आगामी विशाल मॉल परिसर में बनाया जा सकता है।

भारत में यूनिवर्सल स्टूडियो का क्या होगा प्रभाव?

यूनिवर्सल स्टूडियो को हॉलीवुड फिल्मों, एडवेंचर राइड्स और इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। अमेरिका, जापान, सिंगापुर और चीन में मौजूद यूनिवर्सल पार्क्स हर साल लाखों सैलानियों को आकर्षित करते हैं। भारत में इसकी एंट्री से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

दिल्ली एयरपोर्ट के पास हो सकता है निर्माण

दिल्ली एयरपोर्ट के पास भारती रियल एस्टेट द्वारा बनाए जा रहे 3 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले मॉल में इस पार्क के बनने की संभावना है। कंपनी के CEO एसके सयाल के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का 10% हिस्सा एक अंतरराष्ट्रीय एंटरटेनमेंट पार्क के लिए आरक्षित किया गया है। हालांकि उन्होंने यूनिवर्सल स्टूडियो का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से बातचीत की पुष्टि की है।

क्या होंगे मुख्य आकर्षण?

  • हॉलीवुड थीम्ड राइड्स: जुरासिक पार्क, हैरी पॉटर वर्ल्ड, फास्ट एंड फ्यूरियस और मिनियन मेहेम जैसी राइड्स।

  • बॉलीवुड और भारतीय थीम जोन्स: रामायण, महाभारत और क्षेत्रीय सिनेमा पर आधारित अनुभव।

  • तकनीकी चमत्कार: वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी से लैस अत्याधुनिक राइड्स।

  • खानपान और शॉपिंग: मूवी थीम पर आधारित कैफे और मर्चेंडाइज शॉप्स।

Related Posts

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की

नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से चल रही खींचतान के बीच CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने शनिवार सुबह साथ ब्रेकफास्ट किया…

Continue reading
हरिद्वार में 14 जनवरी से 20 अप्रैल तक भव्य आयोजन

हरिद्वार। उत्तराखंड में 2027 में होने वाले अर्धकुंभ की तिथियां तय कर दी गई हैं। यह भव्य आयोजन 14 जनवरी से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगा। कुल 97 दिनों…

Continue reading