Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

मेरठ में अल्टो सवार बदमाशों ने भाजपा नेता के बच्चों के अपहरण की कोशिश

  • भाजपा नेता अमित कुमार के दो बेटों को बनाया निशाना
  • बच्चों के शोर मचाने पर मां पहुंची मौके पर, बदमाश भाग निकले
  • हरियाणा नंबर की कार से आए थे आरोपी, CCTV में कैद हुई वारदात

मेरठ। शनिवार को शहर के शास्त्रीनगर सेक्टर-2 में एक सनसनीखेज घटना हुई, जहां दो बदमाशों ने भाजपा नेता अमित कुमार के दो बच्चों को अगवा करने की कोशिश की। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मां बाहर आई और शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

भाजपा नेता के अनुसार, उनका एक बेटा 7वीं और दूसरा 4वीं कक्षा में पढ़ता है। शनिवार सुबह दोनों बेटे घर के बाहर साइकिल चला रहे थे, तभी हरियाणा नंबर की अल्टो कार वहां आकर रुकी। कार से उतरे एक युवक ने बच्चों को चॉकलेट देने का लालच दिया, लेकिन बच्चों ने मना कर दिया। इसके बाद युवक ने बच्चों को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की।

बच्चों के शोर मचाने पर मां तुरंत बाहर आईं और शोर मचाया, जिससे घबरा कर दोनों युवक मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही नौचंदी थाना प्रभारी ईलम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस की लापरवाही पर हुआ विरोध

घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस शुरुआत में रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करती रही। इसके विरोध में भाजपा नेताओं ने थाने में प्रदर्शन किया। जब मामला ऊर्जा मंत्री तक पहुंचा, तब थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज किया।

CCTV फुटेज से हो रही तलाश

पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश शुरू की है। बदमाश हरियाणा नंबर की अल्टो कार से आए थे। फिलहाल वे फरार हैं और पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है।