Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

रांग साइड में घुसी कार- बस से भिड़ंत में तीन शिक्षकों की जान गई

  • मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद गलत दिशा में भागी कार, बस से टकराकर हुआ जानलेवा हादसा

  • नारामऊ कट के पास सीएनजी पंप जा रही कार की बस से सीधी भिड़ंत, शिक्षकों की मौत से मचा कोहराम

  • स्कूल के लिए निकले शिक्षक नहीं लौटे घर, सड़क हादसे ने छीनी तीन ज़िंदगियाँ

कानपुर। मंगलवार काे नारामऊ कट पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार, जिसमें शिक्षक सवार थे, सीएनजी भरवाने के लिए नारामऊ सीएनजी पंप की ओर जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार कल्याणपुर की ओर से आ रही थी और नारामऊ कट से सीएनजी पंप की तरफ रांग साइड से जाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे से पहले कार चालक ने एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। माना जा रहा है कि घटना से घबराकर चालक ने तेज गति से कार भगाई और गलत दिशा में कट पार करने की कोशिश की, जो जानलेवा साबित हुई।

कार में सवार एक महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दो अन्य शिक्षकों ने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।