पर्थला ब्रिज खुला… विपक्ष पर साधा निशाना
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गौतमबुद्धनगर दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री ने 1700 करोड़ से अधिक के परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर जिले को सौगात दिए. इसमें सबसे बहुचर्चित नोएडा का पृथला सिग्नेचर ब्रिज भी है.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सबसे पहले बटन दबाकर 1718.66 करोड़ की लागत से निर्मित नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 124 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान पृथला सिग्नेचर ब्रिज भी ट्रैफिक शुरू किया गया. उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले इमरजेंसी के 48 साल होने पर कांग्रेस पर निशाना साधा और पटना में विपक्षी दलों के महाजुटान को भी आड़े हाथों लिया. CM योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने जेपी और लोकनायक के साथ इमरजेंसी के समय कांग्रेस का विरोध किया था, आज वो अपने फायदे के लिए फिर कांग्रेस के पास जा पहुंचे हैं.
यूपी में माफिया ठंडे हो गए: सीएम योगी
योगी मुख्यमंत्री ने अपने अंदाज में प्रदेश के कानून व्यवस्था और माफिया राज के खत्म होने पर भी बयान दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह उत्तरप्रदेश में माफिया ठंडे हो गए हैं, उसी तरह गौतमबुद्ध नगर भी बारिश से ठंडा हो गया है. पाकिस्तान पर भी मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कुशल नेतृत्व में 2027 में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था बनने वाला है, तो वहीं पाकिस्तान एक-एक रोटी को मोहताज होने वाला है.
भाषण के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे. तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री योगी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद अधिकारियों संग बैठक करेंगे और फिर एक रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे. शाम 6 बजे नोएडा से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
More Stories
माफिया मुख्तार का शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हुआ काफिला
ओवैसी ने न्यायिक हिरासत में मुख्तार अंसारी की मौत पर उठाए सवाल
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन