Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

राम मंदिर को बम से उड़ाने की साजिश-ई-मेल से मचा हड़कंप

  • ट्रस्ट को धमकी भरा ई-मेल, लिखा गया – “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा”
  • अयोध्या में हाई अलर्ट, मंदिर परिसर में चला सघन सर्च ऑपरेशन
  • कई जिलों के डीएम ऑफिस को भी बम से उड़ाने की धमकी

आयोध्या।  14 अप्रैल की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को एक ई-मेल के जरिए धमकी मिली, जिसमें मंदिर को नुकसान पहुँचाने की बात कही गई थी। ई-मेल में लिखा था— “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा।” ट्रस्ट के अकाउंट अधिकारी महेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
धमकी मिलने के बाद जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली को सक्रिय किया गया है। पुलिस ने मंदिर के आसपास सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

कई जिलों के DM को भी धमकी
बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए हैं, जिनमें DM कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई है। ये सभी मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं।

तमिलनाडु साइबर सेल ने शुरू की जाँच
संदिग्ध ई-मेल की सूचना मिलते ही तमिलनाडु की साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है। ईमेल भेजने वाले की सटीक लोकेशन और पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या को कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिनमें खालिस्तानी आतंकी पन्नू का नाम भी सामने आया है।