लखनऊ: हाथरस में छह कांवड़ियों की मौत के बाद गृह विभाग ने यहां के एसपी को हटा दिया है. आईपीएस विकास कुमार वैद्य को हटाकर देवेश कुमार पांडेय को एसपी हाथरस का चार्ज दिया गया है. रविवार को गृह विभाग की तरफ से तबादला आदेश जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़े:कांवड़ यात्रा : बस्ती से अयोध्या धाम तक बोल बम के नारे से गूंज रहा राष्ट्रीय राजमार्ग
हाथरस में पिछले दिनों छह कांवड़ियों की मौत हो गई थी. इसका जिम्मेदार गृह विभाग ने वहां के एसपी विकास कुमार वैद्य को माना है. कार्रवाई करते हुए गृह विभाग ने विकास कुमार वैद्य को हाथरस के एसपी से हटाकर 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर का सेनानायक बनाया है. वहीं, विकास कुमार वैद्य के स्थान पर सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर में तैनात रहे आईपीएस देवेश कुमार पांडेय को हाथरस के पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी है.
बता दें कि हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र में सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत के बाद शव लेकर जा रहे साथियों और उनके परिवारीजनों ने आगरा में सैयां टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया था. परिवारों ने मुआवजे की मांग की थी. एसडीएम खेरागढ़ ने 500000 रुपये मुआवजा दिलवाने का लिखित आश्वासन दिया था, तब जाम खोला गया था. छह कांवड़ियों की मौत से कांवड़ियों में रोष व्याप्त हो गया था. उन्होंने जमकर हंगामा किया था. आगरा-ग्वालियर मार्ग पर जाम लगा दिया था. पुलिस बल की तैनाती के बाद किसी तरह समझा-बुझाकर जाम हटाया गया था. इस घटना के लिए गृह विभाग ने एसपी को जिम्मेदार मानते हुए अब कार्रवाई की है.
More Stories
माफिया मुख्तार का शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हुआ काफिला
ओवैसी ने न्यायिक हिरासत में मुख्तार अंसारी की मौत पर उठाए सवाल
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन