-
फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर MNS का विरोध, महाराष्ट्र में रिलीज रोकने की धमकी
-
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की वापसी पर MNS ने फिर उठाया विरोध का मुद्दा
- शिवसेना नेता संजय निरुपम ने फवाद खान की फिल्म पर उठाए सवाल
- फवाद खान और वाणी कपूर की जोड़ी पर मचे विवाद के बीच MNS ने फिल्म रिलीज को किया चुनौतीपूर्ण
मुंबई। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान आठ साल बाद बॉलीवुड में अपनी वापसी करने जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर 1 अप्रैल को जारी हुआ, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने फिल्म की रिलीज पर विरोध जताया है और इसे महाराष्ट्र में रिलीज न करने की धमकी दी है।
MNS का कड़ा विरोध: ‘अबीर गुलाल’ को महाराष्ट्र में रिलीज न होने देने की चेतावनी
MNS के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता की मौजूदगी के कारण इसे महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इस विरोध के बाद, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने भी बयान दिया कि पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में काम करने के बजाय अपने देश में ही काम करना चाहिए।
फवाद खान की वापसी और रोमांटिक फिल्म ‘अबीर गुलाल’
‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म का टीजर लंदन के ट्रैफिक जाम में फिल्माया गया है, जिसमें फवाद अपनी सिंगिंग टैलेंट से वाणी को प्रभावित करते हैं। यह फिल्म फवाद की बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी का प्रतीक है, और दर्शक इसे लेकर खासा उत्साहित हैं, हालांकि MNS का विरोध इसे रिलीज होने में रुकावट डाल सकता है।
फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी – एमएनएस ने किया विरोध

More Stories
‘कांतारा 2’ की शूटिंग के दौरान कलाकार कलाभवन निजू का निधन
शादीशुदा प्रेमी ने नाबालिग पर किया चाकू से हमला- खुद की ली जान
मेरठ में अल्टो सवार बदमाशों ने भाजपा नेता के बच्चों के अपहरण की कोशिश