Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

क्या अकेले रहने वाले बुजुर्गों के लिए खतरा बनता जा रहा है अकेलापन?

  • फ्लैट का दरवाजा टूटा, अंदर मिला खामोश रहस्य
  • मोबाइल और रिमोट पास, फिर भी क्यों नहीं मां ने उठाया फोन?
  • दो दिन तक कैसे किसी को नहीं लगी भनक?

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र की पॉश सोसाइटी पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध हालत में फ्लैट के अंदर मिला। 70 वर्षीय अनीता नाम की महिला फ्लैट नंबर A-305 में अकेली रह रही थीं। उनकी मौत का पता तब चला जब नोएडा में रहने वाली उनकी बेटी मंजुला ने फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।

पुलिस के मुताबिक, मंजुला ने तुरंत अपने मामा के परिवार को इसकी जानकारी दी, जो गुरैठा गांव में रहते हैं। जब मामा की बहू मौके पर पहुंची तो फ्लैट अंदर से बंद था और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में फ्लैट का दरवाजा कारपेंटर की मदद से खुलवाया गया।

फ्लैट के अंदर सोफे पर मिला शव
पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो देखा कि अनीता सोफे पर मृत अवस्था में पड़ी थीं। उनके हाथ के पास टीवी का रिमोट और कुछ ही दूरी पर मोबाइल रखा हुआ था। फ्लैट की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

48 घंटे पहले हो चुकी थी मौत
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि महिला की मौत करीब 48 घंटे पहले हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, पुलिस ने विसरा सुरक्षित रख लिया है ताकि विस्तृत जांच की जा सके।