Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

क्या भट्ठों पर मजदूरों के बच्चों के लिए है कोई सुरक्षा व्यवस्था?

  • हादसे के वक्त माता-पिता थे काम में व्यस्त
  • खेलते-खेलते ट्रैक्टर के पहिए के नीचे पहुंचा मासूम
  • चालक मौके से फरार, पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया

मुरादाबाद। एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। यह हादसा ठाकुरद्वारा क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव स्थित शीतल ब्रिक फील्ड (ईंट भट्टा) पर हुआ, जहां बच्चे के माता-पिता मजदूरी करते थे। घटना के वक्त मासूम खेल रहा था, तभी एक ट्रैक्टर का पहिया उस पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या हुआ था?

मृतक बच्चे सौरभ के पिता मिथलेश बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं और परिवार के साथ ईंट भट्टे पर काम करते हैं। घटना उस समय हुई जब मिथलेश और उनकी पत्नी ईंट पाथने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी से लदा एक ट्रैक्टर वहां से गुजरा और खेलते हुए सौरभ उसके पहिये के नीचे आ गया। ट्रैक्टर का पिछला पहिया उस पर चढ़ गया, जिससे वह घटनास्थल पर ही ढेर हो गया।

ट्रैक्टर ड्राइवर फरार, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भट्टे पर मचा शोक, मजदूरों में रोष

इस घटना से ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर स्तब्ध हैं। मिथलेश ने पुलिस से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अगर बच्चे की देखभाल के लिए कोई सुरक्षित जगह होती, तो शायद यह हादसा न होता।

बाल सुरक्षा और मजदूरों की दयनीय स्थिति पर सवाल

यह घटना एक बार फिर ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। अक्सर मजदूर परिवारों के बच्चों की देखभाल के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।