कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में मेट्रो रेल के परिचालन का काम समय से पहले पूरा करने पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन की कार्यशैली की तारीफ करते हुये कहा है कि कानपुर वालों को इस सेवा का लाभ बहुत पहले मिल जाता, यदि पिछली सरकारें गंभीरता से कोशिश करतीं।
योगी ने बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाते हुये मेट्रो रेल को परीक्षण के लिये रवाना किया। मेट्रो रेल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक महानगर एवं मां गंगा के तट पर स्थित कानपुर के लोगों के लिये मेट्रो रेल आवागमन को सुविधाजनक और आसान बनायेगी। हालांकि उन्होंने इस सेवा से अब तक कानपुरवासियों के महरूम रहने के लिये पिछली सरकारों के ढुलमुल रवैये को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “पिछली सरकारें यदि थोड़ा भी प्रयास करतीं तो मेट्रो सुविधा का लाभ बहुत पहले ही कानपुरवासियों को मिल गया होता, लेकिन अपने नकारात्मक रवैये और भ्रष्ट नीतियों के कारण पिछली सरकारें इस काम को कर पाने में विफल रहीं।“
उन्होंने कहा कि कानपुर में मेट्रो रेल का ट्रायल रन अपने निर्धारित समय से पहले प्रारंभ हो रहा है, यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘कानपुर अब सही मायने में मेट्रो सिटी हो गया है।’ योगी ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन की दृष्टि से मेट्रो रेल के रूप में एक बेहतरीन सुविधा कानपुर-वासियों को बहुत शीघ्र प्राप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवा की मदद से शहर के प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी।
More Stories
माफिया मुख्तार का शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हुआ काफिला
ओवैसी ने न्यायिक हिरासत में मुख्तार अंसारी की मौत पर उठाए सवाल
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन