Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

दहेज के लिए ली गई जान- बाराबंकी में महिला की रहस्यमयी मौत

  • पति और भाई के आरोपों के बीच झूलती है सच्चाई, पुलिस ने शुरू की जांच
  • पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
  • शादी के बाद दहेज को लेकर चल रहे विवादों की हवा में मौत के साये

बाराबंकी। बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 28 वर्षीय लक्ष्मी देवी का शव उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। पति चंद्रभान रावत का दावा है कि पत्नी ने आत्महत्या की है, लेकिन मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर मामला उलझा दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव उसी कमरे में लटका मिला जहां मृतका की डेढ़ साल की मासूम बच्ची सो रही थी। घटना के समय पति चंद्रभान बाहर बरामदे में मौजूद था।

शादी के बाद से था दहेज को लेकर विवाद

मृतका के भाई रोहित कुमार के अनुसार, लक्ष्मी की शादी वर्ष 2020 में चंद्रभान रावत से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद से ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी कई बार मायके में आकर महीनों तक रही थीं। करीब 25 दिन पहले ही वह ससुराल लौटी थीं।

मृतका के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

भाई रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्हें सुबह 5 बजे बहन की मौत की सूचना मिली। जब वे नियामतपुर पहुंचे, तब तक लक्ष्मी का शव फंदे से उतार दिया गया था। रोहित ने दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि योजनाबद्ध हत्या है, जिसे दहेज के लिए अंजाम दिया गया है।

पुलिस जांच में जुटी, पति के खिलाफ मामला दर्ज

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय, सीओ जटा शंकर मिश्रा और फील्ड यूनिट की टीम ने भी जांच की।

एसएचओ मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति चंद्रभान रावत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी, 498ए और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।