- सावन में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ की संभावना
- कावड़ यात्रा मार्ग का प्रशासनिक निरीक्षण
- भास्कर पोखरे पर सुरक्षा और सफाई व्यवस्था के निर्देश
वाराणसी। सावन मास में इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। कावड़ियों और भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने मुडैला तिराहा से मोहनसराय तक कावड़ मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सावन के पहले सोमवार और नागपंचमी पर होगी सबसे ज्यादा भीड़
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि मोहनसराय से मुडैला तिराहा तक की बायीं लेन और सर्विस लेन श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित रहेगी। पीडब्ल्यूडी को प्रमुख स्थलों पर मजबूत बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। भास्कर पोखरा जहां 80 फीसदी से ज्यादा कावड़िए रुकते हैं, वहां भी साफ-सफाई, खराब लाइटों की मरम्मत और सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग के निर्देश दिए गए हैं।
पार्किंग और आवागमन व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर
भास्कर पोखरा के पास मातादीन सुकुल इंटर कॉलेज को पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि ऑप्शनल पार्किंग के लिए जगतपुर इंटर कॉलेज को चुना गया है। अधिकारियों ने मोडैला तिराहा से लेकर मोहनसराय तक की सड़क और यातायात व्यवस्था का जायजा भी लिया।
निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीसीपी काशी प्रमोद कुमार, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता के.के. सिंह और अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में केरल के डॉक्टर अबीशो की संदिग्ध मौत
शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 17 लाख की साइबर ठगी
मौसी कहकर घर में घुसा और कर दी हत्या