Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

ओवैसी ने न्यायिक हिरासत में मुख्तार अंसारी की मौत पर उठाए सवाल

स्वतंत्र जांच की मांग की

मुख्तार अंसारी की मौत ने देश में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है और विपक्षी नेताओं ने राज्य में कैदियों की मौत को लेकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव और मायावती के बाद, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुख्तार अंसारी की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की और इसे “दूसरी घटना” बताया, जिसमें दोषी कैदी की न्यायिक हिरासत में मौत हुई है। “मैं कहूंगा कि एक स्वतंत्र जांच की आवश्यकता है और उनका परिवार जो कह रहा है उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। यह दूसरी ऐसी घटना है कि किसी सजायाफ्ता कैदी की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई है