कानपुर। शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क के बगिया गेट नंबर-4 पर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी द्वारा गुरुवार को दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किए।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि शिविर में कई तरह की सरकारी और सामाजिक योजनाओं के फॉर्म भरवाए गए।
विभिन्न योजनाओं के लिए जमा हुए इतने आवेदन
-
सिटी बस पास: 14 आवेदन
-
दिव्यांग पेंशन योजना: 26 आवेदन
-
रेलवे यूनिक कार्ड: 8 आवेदन
-
रेलवे टिकट रियायत: 13 आवेदन
-
सामूहिक विवाह योजना: 6 आवेदन
-
कृत्रिम अंग सहायता: 9 आवेदन
-
रोजगार ऋण योजना: 17 आवेदन
20 लाख तक मिल सकता है ऋण
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विकलांग वित्त विकास निगम (एनवीएफडीसी) के माध्यम से दिव्यांगजन 20 लाख रुपये तक का रोजगार ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, जिला उद्योग केंद्र (DIC) और डूडा के माध्यम से भी ऋण के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है।
पते में बदलाव को लेकर दी गई जानकारी
जो दिव्यांगजन किराए के मकान में रहते हैं और उन्होंने अपने पेंशन आवेदन में पुराना पता दर्ज कराया है, वे अपना नया पता दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपडेट करवा सकते हैं।
शिविर में मौजूद रहे कई पदाधिकारी
समाधान शिविर में प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी, अरविंद सिंह, गुड्डी दीक्षित, गोमती वर्मा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। पार्टी ने जानकारी दी कि कोई भी दिव्यांगजन अपनी समस्या के समाधान हेतु प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में संपर्क कर सकता है।
More Stories
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में केरल के डॉक्टर अबीशो की संदिग्ध मौत
शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 17 लाख की साइबर ठगी
मौसी कहकर घर में घुसा और कर दी हत्या