Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

वाराणसी इंटीग्रेटेड मैंगो पैक हाउस निर्माण में घोटाला

  • – वाराणसी में 06 करोड़ 11 लाख 86 हजार रुपये की धनराशि शासन से हुई है स्वीकृत
  • – पिंडरा के कारखियाव में बन रहा है मैंगों एंड वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकेज हाउस
  • – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद से शुरू हुआ निर्माण

लखनऊ। प्रधानमंत्री मंत्री के संसदीय जिले के पिंडरा तहसील के कारखियाव में बन रहे मैंगों एंड वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकेज हाउस निर्माण कार्यों में अनियमितता- शिकायतें सामने आई हैं। सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री, और केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच सीनियर अफसर व आईआईटी कानपुर से कराने की मांग की है।
शिकायतकर्ता संदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि यूपी राज्य सरकार ने प्रदेश के दो जिलों वाराणसी एवं अमरोहा में प्रस्तावित मैंगो पैक हाउस के लिए 12 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपये स्वीकृत किए हैं। कृषि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रदेश के वाराणसी एवं अमरोहा में बनने रहे मैंगो पैक हाउस के लिए करीब 12.21 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। अमरोहा में बनने वाले मैंगो पैक हाउस के लिए 06 करोड़ 08 लाख 84 हजार रूपये तथा वाराणसी में बनने वाले मैंगो पैक हाउस के लिए 06 करोड़ 11 लाख 86 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। वाराणासी मैंगो पैक हाउस का मंडी परिषद के निर्माण के जिम्मेदार अफसरों घोर अनियमितता की गई है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले मानकों की अनदेखी कर मैंगों पैक निर्माण की गई थी। मैन सड़क से एक फिट नीचे निर्माण किया गया,,बालू भर कर फाउंडेशन बनाया गया है सड़क निर्माण मानक के अनुरूप और फाउंडेशन को खुदवाकर देखा जाए तो बालू भरा गयाहै। मैंगों पैक निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी हुई है।