Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

सपा ने कीर्ति कोल को बनाया विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने विधान परिषद की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कीर्ति कोल को प्रत्याशी घोषित किया है।
सपा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडिल पर रविवार को यह जानकारी दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल आगामी 01 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

यह भी पढ़े: यूपी लेखपाल परीक्षा में साल्वरों समेत 21 गिरफ्तार

आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाली कोल ने हाल ही में संपन्न हुए मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। इन दोनों सीटों पर 11 अगस्त को होने वाले मतदान के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 01 अगस्त है। इनमें से एक सीट सपा के अहमद हसन के निधन के बाद खाली हुई थी। हसन नेता प्रतिपक्ष थे। वहीं दूसरी सीट ठाकुर जयवीर सिंह के विधान सभा सदस्य चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे के कारण खाली हुयी है। भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को इन दोनों सीटों के लिये उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़े: सांसदों से समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे बिजली कर्मचारी

भाजपा ने पूर्वांचल के दो उम्मीदवारों का किया ऐलान
शनिवार को भाजपा ने गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को एमएलसी उम्मीदवार घोषित किया था। एमएलसी चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 1 अगस्त है।

मौजूदा समय में विधान परिषद का आंकड़ा
यूपी विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं। इनमें 73 सदस्य बीजेपी के हैं। जबकि दूसरे नंबर पर सपा के 9 सदस्य हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी, अपना दल (एस), निषाद पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के एक-एक सदस्य हैं।