Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

माफिया मुख्तार का शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हुआ काफिला

बाँदा : माफिया मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है और उसका शव लेकर काफिला गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है। शव को लाने की तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थीं। अब्बास की पत्नी निखत भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि कल नमाज के बाद शव सुपुर्द ए खाक होगा।

परिवार को शव मिलने के बाद 26 वाहनों का काफिला पुलिस सुरक्षा में गाजीपुर के लिए निकल गया है। बांदा , चित्रकूट और वाराणसी होते हुए मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचेगा। जेल में बंद दूसरे बेटे अब्बास अंसारी की तरफ से पेरोल की अर्जी को हाईकोर्ट ने सुनने से मना कर दिया है।

 

Mukhtar Ansari