Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

वाराणसी: हिंदू संगठनों का प्रशासन को अल्टीमेटम

  • कंपनी बाग में हिंदू संगठनों ने किया हनुमान चालीसा पाठ
  • प्रशासन को अल्टीमेटम: मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करें
  • “I LOVE YOGI” और “बुलडोजर बाबा” के पोस्टर लेकर नारेबाजी

वाराणसी। कंपनी बाग में मंगलवार को हिंदू संगठनों से जुड़े नेताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर पर किया और प्रशासन से मांग की कि यदि मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर की अनुमति है, तो हिंदू समाज को भी घर-घर और मंदिरों में हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर पर पढ़ने की अनुमति दी जाए।

प्रशासन को चेतावनी

आयोजकों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का कदम नहीं उठाया, तो हिंदू संगठन स्वयं माइक उतारने का काम करेंगे।

नारेबाजी और पोस्टर

हाथों में “I LOVE YOGI” और “बुलडोजर बाबा” के पोस्टर लेकर संगठन के लोग नारेबाजी करते रहे। आयोजक सुधीर सिंह ने कहा कि दिन में पांच बार अजान बजाई जाती है, जिसका विरोध किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की और इस विषय पर अभियान चलाने की घोषणा की।

धार्मिक असहिष्णुता का आरोप

हनुमान सिंह ने कहा कि काशी में लगातार धार्मिक असहिष्णुता दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज दूसरों के धर्म का सम्मान करता है, लेकिन श्रीराम और हनुमान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि लाउडस्पीकर पूरी तरह बंद किए जाएं

पिछला विवाद

इससे पहले शुक्रवार को दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर विवाद हुआ था। आवाज तेज होने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और पाठ बंद करा दिया। पुजारी संजय प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों (पिता-पुत्र) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।