क्यों महिला को बार-बार दी जा रही है जान से मारने की धमकी?

  • पीड़िता बोली—पति और ससुरालजन ने किया मानसिक उत्पीड़न
  • कोर्ट में विचाराधीन है घरेलू हिंसा का मुकदमा
  • मायके में घुसकर धमकी देने पहुंचे आरोपी

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि घरेलू हिंसा के मुकदमे को वापस लेने के लिए उसे धमकाया जा रहा है।

पहितीपुर निवासी हसीना बेगम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2017 में उसका निकाह जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोइद्दीनपुर निवासी कलामुद्दीन से हुआ था। शादी के बाद से ही पति द्वारा उसे गाली-गलौज और मारपीट की जाती थी।

पीड़िता का आरोप है कि उसके जेठ अलाउद्दीन, जेठानी मेहनाज और ननद राना भी उसके साथ लगातार दुर्व्यवहार करते रहे। इस प्रकरण में न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।

शिकायत के अनुसार, 28 मार्च को जब हसीना मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में ससुराल पहुंची तो उसका पति घर पर नहीं मिला। इस दौरान वहां मौजूद जेठानी और ननद ने उसे अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।

हसीना ने यह भी बताया कि 20 अप्रैल को जब वह मायके में थी, तभी अलाउद्दीन, मेहनाज, राना और दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। इनकार करने पर सभी ने दोपहर करीब दो बजे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या आप चाहेंगे कि इस खबर के लिए कुछ टैग्स और मेटा विवरण भी तैयार कर दूं?

Related Posts

एपटेल की 150वीं जयंती पर जलालपुर में देशभक्ति का जोश

अंबेडकर नगर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जलालपुर में आयोजित ‘एकता यात्रा’ में भारी उत्साह देखने को मिला। सरस्वती स्कूल से निकली सद्भावना पद…

Continue reading
यातायात माह में सख्ती और जागरूकता का अभियान तेज

अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगरअंबेडकरनगर पुलिस द्वारा यातायात माह—नवंबर 2025 के तहत 15वें दिन जिलेभर में जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम…

Continue reading