क्या अधिवक्ता को मिलेगी सख्त सजा या बच निकल जाएगा?

  • दूसरी पत्नी के साथ भी वही हैवानियत क्यों?
  • कब तक सहती रही सुमन, और अब क्या होगा आगे?
  • अधिवक्ता के घर से आई चीखें बनीं खुलासे की वजह

आगरा। शहर के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र स्थित अवधपुरी कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक अधिवक्ता ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी की सारी हदें पार कर दीं। महिला को घर में बंधक बनाकर पीटा गया और धारदार हथियार से कई जगह हमला किया गया। पड़ोसियों की सतर्कता के चलते पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का शरीर खून से लथपथ मिला और उसके गले व हाथ पर धारदार हथियार से काटने के कई गहरे निशान पाए गए।

दरवाजा तोड़कर पहुंची मदद, खून से लथपथ मिली पीड़िता

स्थानीय निवासियों ने बताया कि अधिवक्ता के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। जब दरवाजा खटखटाया गया, तो भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। शक गहराने पर पड़ोसियों ने जबरन दरवाजा खुलवाया, तो अंदर का मंजर दिल दहला देने वाला था। अधिवक्ता की पत्नी सुमन बुरी हालत में खून से सनी हुई पड़ी थी और उसे बंधक बनाया गया था।

ससुर और पति पर गंभीर आरोप, शादी के बाद से ही हो रही थी प्रताड़ना

पीड़िता सुमन ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि अधिवक्ता और उसके पिता दोनों मिलकर उसे पीटते थे। उसने बताया, “मेरे बाल पकड़कर, जूड़ा खींचकर घर से बाहर निकालने की कोशिश की जाती थी। आज भी ससुर ने पति से यही कहा कि इसे जूड़ा पकड़कर बाहर निकाल दो, फिर मारपीट शुरू हो गई।”

अधिवक्ता की दूसरी शादी, पहले भी कर चुका है पत्नी से हिंसा

सूत्रों के अनुसार, आरोपी अधिवक्ता पहले भी एक पत्नी से इसी तरह की हिंसा कर चुका है और उसे घर से निकाल चुका है। मौजूदा पत्नी सुमन से उसकी दूसरी शादी मात्र एक साल पहले ही हुई थी।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अधिवक्ता सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गहन जांच की जा रही है और पीड़िता की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

बदायूं में टैंकर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, 7 सेकंड पहले उतरे थे

बदायूं। बदायूं में अब्दुल वाहिद नामक एक व्यक्ति को टैंकर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन बाजार के पास…

Continue reading
बिजनौर में सगाई से पहले प्रेमी-प्रेमिका ने साथ में की आत्महत्या

बिजनौर। बिजनौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सगाई से एक दिन पहले एक जोड़े ने साथ में जान दे दी। रविवार सुबह दोनों के शव एक ही…

Continue reading