Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी का धमकी भरा वीडियो वायरल

  • लश्कर के वरिष्ठ कमांडर सैफुल्लाह (सैफुल्लाह खालिद) का वीडियो सामने आया
  • वीडियो में भारत और हिंदुओं के खिलाफ हिंसक बयानों की धमकी दी गई
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह क्लिप 22 अप्रैल के पहलगाम हमले से पहले की है

इस्लामाबाद /कश्मीर — लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी का एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह भारत से हिंदुओं के “साफ़ाये” की धमकी देते हुए नजर आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से पहले का बताया जा रहा है; कसूरी पर उस हमले के मास्टरमाइंड होने का आरोप है।

वीडियो में कसूरी कथित रूप से कहता है कि उनका काफिला न रुकेगा और तब तक चैन नहीं होगा जब तक पूरे हिंदुस्तान पर उनके विचारों का प्रभुत्व स्थापित नहीं हो जाता। वह आगे अत्यंत आक्रामक भाषा में कहता है कि “हिंदुस्तान का हिंदू मिट जाएगा” और इस्लामी शासन के आने का दावा करता है। वीडियो में उसने यह भाषण मुरीदके (लश्कर के कथित हेडक्वार्टर) से दिया हुआ बताया। भारत ने पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीदके पर हमला किया था; उस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने उस स्थान को मस्जिद बताने का दावा भी किया था।

कसूरी वीडियो में पाकिस्तान को ‘अल्लाह की दी हुई पनाहगार’ बताते हुए कहा कि वहां वैश्विक मुस्लिमों के लिए मदद और सहारा है। उसने दुनिया से पाकिस्तान की कद्र करने और उससे जुड़ने की अपील भी की।