Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

  • पीएम मोदी ने त्रिनिदाद में भारतीय समुदाय को संबोधित किया
  • पीएम कमला बिसेसर को कहा “बिहार की बेटी”
  • राम मंदिर का मॉडल, सरयू और महाकुंभ का जल भेंट किया

पोर्ट ऑफ स्पेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार तड़के त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने त्रिनिदाद की पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को ‘बिहार की बेटी’ कहते हुए उन्हें अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति, सरयू नदी और महाकुंभ का पवित्र जल भेंट किया।

PM मोदी ने भारतीय प्रवासियों की तुलना सभ्यता के दूतों से की। उन्होंने कहा, “वे गंगा और यमुना को पीछे छोड़ आए, लेकिन अपने दिल में रामायण को साथ लाए। उन्होंने अपनी मिट्टी छोड़ी, पर संस्कार नहीं छोड़े।” उन्होंने यह भी ऐलान किया कि भारतीय मूल के लोगों की छठी पीढ़ी को भी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड मिलेगा।

त्रिनिदाद पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री कमला बिसेसर, उनके 38 मंत्रियों और चार सांसदों ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। इस दौरान भारतीय संस्कृति, त्योहारों और परंपराओं के प्रति वहां के लोगों की गहरी आस्था को लेकर PM मोदी ने प्रसन्नता जताई।

उन्होंने कहा, “यहां रामलीला अद्भुत है। मुझे विश्वास है, आपने अयोध्या में 500 साल बाद रामलला की वापसी का हर्ष से स्वागत किया होगा। आपने मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिला भेजी थी। अब मैं राम मंदिर की प्रतिकृति, सरयू और महाकुंभ का जल श्रद्धा से आपके लिए लाया हूं