- सऊदी राजदूत से रिश्ते पर विवाद, शादी से इनकार बना गिरफ्तारी की वजह?
- बिना चार्जशीट के गिरफ्तारी, परिजनों ने बताया ‘अवैध कार्रवाई’
- 43 करोड़ की ब्लैकमेलिंग का आरोप, पुलिस का दावा और पिता का खंडन
ढाका। पूर्व मिस अर्थ बांग्लादेश रह चुकी मॉडल मेघना आलम को 9 अप्रैल को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। 30 वर्षीय मेघना पर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने और वित्तीय हितों को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर देश में मानवाधिकार उल्लंघन और राजनीतिक दबाव के आरोप भी लग रहे हैं।
मेघना के पिता बदरूल आलम ने दावा किया कि उनकी बेटी को बिना किसी चार्जशीट के पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्होंने इसे पूरी तरह गैरकानूनी बताया और कहा कि इस कार्रवाई के पीछे उसकी सऊदी अरब के राजदूत इस्सा आलम के साथ कथित निजी संबंध अहम वजह हैं।
राजदूत को ब्लैकमेल करने का आरोप
पुलिस का कहना है कि मेघना ने सऊदी राजदूत को ब्लैकमेल कर 5 मिलियन डॉलर (करीब 43 करोड़ रुपये) वसूलने की कोशिश की। हालांकि, मेघना के पिता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने राजदूत से शादी करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं।
फेसबुक पर किए थे गंभीर आरोप
गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले मेघना ने फेसबुक पर लाइव आकर आरोप लगाया था कि सऊदी राजदूत गैर-इस्लामिक गतिविधियों में शामिल हैं और पुलिस के माध्यम से उन्हें धमकाया जा रहा है ताकि वे सच्चाई सामने न लाएं। हालांकि, उन्होंने इन कथित गतिविधियों का विवरण नहीं दिया था।
More Stories
अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर बड़ी एयरस्ट्राइक की, 12 मरे, 30 घायल
चीन ने अमेरिका को दिया करारा जवाब, हांगकांग पर नए प्रतिबंधों से बढ़ा तनाव
88 साल की उम्र में पोप फ्रांसिस का निधन-वेटिकन में शोक