Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

क्या ट्रम्प इस प्लेन को राष्ट्रपति पद के बाद भी इस्तेमाल कर पाएंगे?

  • ट्रम्प को मिलने वाला यह विमान तोड़ देगा अब तक के सभी रिकॉर्ड
  • राष्ट्रपति रहते गिफ्ट नहीं, रिटायरमेंट के बाद मिल सकता है जेट
  • कतर का खामोश बयान और व्हाइट हाउस की सफाई

वॉशिंगटन/दोहा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कतर सरकार की ओर से बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट में मिलने की चर्चा ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इस सुपर लग्जरी विमान की कीमत करीब 400 मिलियन डॉलर (करीब 3400 करोड़ रुपये) बताई जा रही है, जो किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को अब तक मिला सबसे महंगा विदेशी उपहार होगा।

सूत्रों के अनुसार ट्रम्प मंगलवार को कतर दौरे पर जा रहे हैं और इसी दौरान इस उपहार की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। हालांकि व्हाइट हाउस के मुताबिक, इस गिफ्ट की प्रक्रिया में समय लगेगा और ट्रम्प को यह विमान तत्काल नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि 2029 से पहले ही वे इसका इस्तेमाल शुरू कर सकेंगे।

अस्थायी एयर फोर्स वन बन सकता है यह विमान

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रम्प इस विमान को ‘एयर फोर्स वन’ के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। गौरतलब है कि एयर फोर्स वन अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान होता है। फिलहाल ट्रम्प का निजी जेट ‘ट्रम्प फोर्स वन’ 1990 के दशक का पुराना बोइंग 757 है। वहीं, कतर का बोइंग 747-8 कहीं ज्यादा आधुनिक और लग्जरी माना जा रहा है।

हालांकि कतर सरकार ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह विमान ट्रम्प को गिफ्ट में दिया जाएगा। कतर सरकार के प्रवक्ता अली अल-अंसारी ने कहा है कि प्लेन ट्रांसफर को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

ट्रम्प बोले- “मुफ्त में मिला विमान, फिर भी डेमोक्रेट्स को दिक्कत”

इस मामले पर डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर डेमोक्रेटिक पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “रक्षा विभाग को मुफ्त में एक 747 विमान मिल रहा है, जो पुराने एयर फोर्स वन की जगह अस्थायी रूप से इस्तेमाल होगा, लेकिन डेमोक्रेट्स इसे लेकर बेवजह सवाल उठा रहे हैं। वे चाहते हैं कि हम इसके लिए अरबों डॉलर खर्च करें।”

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि कोई भी उपहार अमेरिकी कानूनों के तहत ही स्वीकार किया जाएगा।