बुनकरों के हित में योगी सरकार कर रही निरंतर कार्य: दानिश आजाद अंसारी

अंबेडकरनगर, संवाददाता। राज्य के बुनकरों के उत्थान और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ और हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बुनकरों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बुनकरों की सबसे बड़ी समस्या बिजली बिल के फ्लैट रेट को लेकर है, जिसे सरकार जल्द ही कम करने की दिशा में काम कर रही है।

मुख्यमंत्री से हो रही है लगातार वार्ता

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि वर्तमान में बुनकरों के लिए लागू ₹400 फ्लैट रेट को घटाने की प्रक्रिया पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर उनकी मुख्यमंत्री से लगातार बातचीत चल रही है और जल्द ही बुनकरों को राहत देने वाला निर्णय सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि बुनकरों का उत्पादन और आय दोनों बढ़ें, इसलिए उन्हें आधुनिक उपकरण, तकनीकी प्रशिक्षण और सस्ती बिजली जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

बुनकरों को डिजिटल और स्किल प्लेटफॉर्म से जोड़ने की पहल

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बुनकरों को डिजिटल और स्किल डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म से जोड़ने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। इसके तहत बुनकरों के उत्पादों को ऑनलाइन मार्केटप्लेस तक पहुंचाने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार बुनकरों के लिए ट्रेनिंग सेंटर और स्किल डेवलपमेंट हब स्थापित कर रही है, ताकि नई पीढ़ी बुनाई कला में दक्ष होकर रोजगार प्राप्त कर सके।

Related Posts

एपटेल की 150वीं जयंती पर जलालपुर में देशभक्ति का जोश

अंबेडकर नगर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जलालपुर में आयोजित ‘एकता यात्रा’ में भारी उत्साह देखने को मिला। सरस्वती स्कूल से निकली सद्भावना पद…

Continue reading
यातायात माह में सख्ती और जागरूकता का अभियान तेज

अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगरअंबेडकरनगर पुलिस द्वारा यातायात माह—नवंबर 2025 के तहत 15वें दिन जिलेभर में जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *