डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 30 हजार स्काउट–गाइड का जमावड़ा

लखनऊ। डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 19वां नेशनल जंबूरी जोर-शोर से मनाया जा रहा है। दुनिया भर से आए 30 हजार से अधिक स्काउट–गाइड यहां जुटे हैं। शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराकर जंबूरी का औपचारिक उद्घाटन किया, जिसके बाद सभी स्काउट–गाइड ने उन्हें सलामी दी। इस आयोजन में सऊदी अरब, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव समेत कई देशों के स्काउट–गाइड शामिल हैं

एडवेंचर, ड्रोन शो और सांस्कृतिक रंग

डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में सुबह से ही एडवेंचर एक्टिविटी, ड्रोन शो और विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों से माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
शाम होते ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जंबूरी को रंगीन बना दिया।

स्काउट–गाइड ने मलखंब प्रदर्शन के जरिए भाईचारे और एकजुटता का संदेश दिया।
सभी देशों व राज्यों की टीमों ने इंटीग्रेशन डांस कर राष्ट्रीय एकता, विविधता और सांस्कृतिक मेल–मिलाप को दर्शाया।
विभिन्न राज्यों और देशों की झांकियों ने दर्शकों को उनकी परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया।

  • Related Posts

    बदायूं में टैंकर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, 7 सेकंड पहले उतरे थे

    बदायूं। बदायूं में अब्दुल वाहिद नामक एक व्यक्ति को टैंकर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन बाजार के पास…

    Continue reading
    बिजनौर में सगाई से पहले प्रेमी-प्रेमिका ने साथ में की आत्महत्या

    बिजनौर। बिजनौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सगाई से एक दिन पहले एक जोड़े ने साथ में जान दे दी। रविवार सुबह दोनों के शव एक ही…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *