अंबेडकरनगर। युवा कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतरते हुए चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। शुक्रवार को बरियावन बाजार में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत यादव के नेतृत्व में विशाल विरोध जुलूस निकाला गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के रवैये पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की।
सभा की अध्यक्षता अकबरपुर विधानसभा अध्यक्ष शाहदवन अली छोटू ने की। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी विरोध मार्च में शामिल हुए।
“अगर वोट चोरी नहीं रुकी तो होगा बड़ा आंदोलन” – हेमंत यादव
जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत यादव ने कहा कि यदि चुनाव आयोग ने वोट चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लगाई तो युवा कांग्रेस बड़े आंदोलन की दिशा में कदम बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता के अधिकार पर टिकी है, और उस अधिकार का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि आयोग अपनी निष्पक्षता सिद्ध नहीं करता, तो युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रखेगी।
“अंबेडकरनगर से दिल्ली तक चलेगा आंदोलन” – विनोद जायसवाल ‘शोले’
सभा में कांग्रेस नेता विनोद जायसवाल ‘शोले’ ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता अब जागरूक है और किसी भी सूरत में मतदाता अधिकारों के हनन को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि “अब चुप बैठने का समय नहीं है। अंबेडकरनगर से लेकर दिल्ली तक एक निर्णायक आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है।”
सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाले तत्वों को जवाब दिया जाएगा और मतदाता की आवाज़ को दबने नहीं दिया जाएगा।








