भाजपा पार्षदों ने ट्रॉमल मशीन शुभारंभ समारोह से बनाई दूरी- उठे सवाल

  • भाजपा पार्षदों की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल, अंदरूनी मतभेद की चर्चा तेज

  • नगर निगम की बैठक में उठेंगे सफाई व्यवस्था और बजट से जुड़े सवाल

  • भाजपा पार्षदों ने कार्यक्रम से बनाई दूरी, नगर निगम प्रशासन पर लगाए आरोप

लखनऊ। 02 अप्रैल 2025: लखनऊ के मोहान रोड स्थित शिवरी प्लांट पर बुधवार को कूड़ा निस्तारण के लिए तीसरी ट्रॉमल मशीन का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी 110 पार्षदों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन 30 से अधिक भाजपा पार्षदों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई।

कार्यक्रम में न पहुंचने से उठे सवाल

नगर निगम मुख्यालय, लालबाग से मंगलवार शाम सभी पार्षदों को फोन के माध्यम से कार्यक्रम का न्योता भेजा गया था। हालांकि, कई पार्षदों ने दावा किया कि उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने कहा कि उन्हें इस आयोजन की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं, पार्षद प्रतिनिधि संतोष राय ने नगर निगम पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए कहा कि कई वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन ठप पड़ा हुआ है, जिससे जनता को परेशानी हो रही है।

पार्षदों की रणनीति, 12 अप्रैल को बैठक में उठेंगे मुद्दे

कार्यक्रम में शामिल न होने वाले पार्षदों ने अब 12 अप्रैल को प्रस्तावित नगर निगम सदन की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा करने का फैसला किया है। पार्षदों ने तय किया है कि बैठक में नगर निगम की आय, खर्च और सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। इसके साथ ही पार्षदों ने मांग की है कि सदन की बैठक में प्रत्येक सदस्य को अधिकतम 10 मिनट का समय दिया जाए ताकि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रख सकें।

मेयर और पार्षदों के बीच मतभेद?

भाजपा पार्षदों की अनुपस्थिति को लेकर अंदरखाने में चर्चा है कि मेयर और पार्षदों के बीच मतभेद अब भी बरकरार हैं। हाल ही में हुई नगर निगम की बैठकों में भी पार्षदों और प्रशासन के बीच कई मुद्दों पर असहमति देखी गई थी।

फिलहाल, नगर निगम प्रशासन इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहा है, लेकिन भाजपा पार्षदों की रणनीति से आने वाले दिनों में नगर निगम की राजनीति गर्माने की संभावना है।

Related Posts

बदायूं में टैंकर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, 7 सेकंड पहले उतरे थे

बदायूं। बदायूं में अब्दुल वाहिद नामक एक व्यक्ति को टैंकर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन बाजार के पास…

Continue reading
बिजनौर में सगाई से पहले प्रेमी-प्रेमिका ने साथ में की आत्महत्या

बिजनौर। बिजनौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सगाई से एक दिन पहले एक जोड़े ने साथ में जान दे दी। रविवार सुबह दोनों के शव एक ही…

Continue reading