मुंबई। अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है। नई तारीख के मुताबिक, फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म के मेकर्स ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी, जिसके बाद फैन्स के साथ-साथ फिल्मी गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गईं।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया कि अजय देवगन की फिल्म को आगे बढ़ाने का कारण मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ है, जो 25 जुलाई को ही रिलीज हो रही है। ‘सैयारा’ में अहान पांडे लीड रोल में हैं और इसे शुरुआती दिनों में ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
एक यूजर ने लिखा– “एक न्यूकमर के लिए अजय देवगन को अपनी फिल्म टालनी पड़ी?” वहीं दूसरे ने कमेंट किया– “अच्छा किया वरना सैयारा की आंधी में उड़ जाते।”
स्टारकास्ट भी है दमदार
‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ रवि किशन, मृणाल ठाकुर, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा और चंकी पांडे जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे। फिल्म एक एक्शन और इमोशन से भरपूर ड्रामा होगी, जिसमें पंजाबी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि 1 अगस्त को ‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है, खासकर तब जब ‘सैयारा’ जैसी फिल्म पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुकी है।








