- पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन का असर: सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी बहस?
- जावेद अख्तर के बयान पर पाकिस्तानी एक्टर्स का तीखा जवाब
- सोशल मीडिया पर बैन के बाद अर्सलान नसीर का वायरल ट्वीट
मुंबई। पाकिस्तानी अभिनेताओं को अब न सिर्फ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भड़काऊ बयान दिए हैं, जबकि भारतीय फिल्मकार जावेद अख्तर ने उन पर पहले ही सवाल उठाए थे।
जावेद अख्तर के बयान पर पाकिस्तानी एक्टर्स का तीखा जवाब
कुछ समय पहले जावेद अख्तर ने कहा था कि भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों को सम्मान दिया, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भारतीय कलाकारों को मौका नहीं दिया। इस पर पाकिस्तानी अभिनेता मलिक अकील ने तंज कसते हुए कहा, “जावेद साहब, कुछ लोग इज्जत के लायक ही नहीं होते। जब हम उन्हें ज्यादा इज्जत देते हैं, तो नतीजे आप जैसे निकलते हैं। अगर आपको हमसे आपत्ति है, तो हमें फिल्मों में कास्ट ही क्यों करते हैं? क्या आपके पास अपने अच्छे एक्टर्स नहीं हैं? हमारे आर्टिस्ट्स जैसे हानिया और फवाद आपके एक्टर्स को एक्टिंग सिखा देंगे!”
“मोदी भाई, अब अम्मी को शिकायत करोगे?” – अर्सलान नसीर
बुधवार को हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में रिस्ट्रिक्ट कर दिए गए। इनमें अभिनेता अर्सलान नसीर भी शामिल हैं। बैन के बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया:
“मोदी ब्रो, तुमने मुझे इंडिया में बैन कर दिया? अब क्या… मेरी अम्मी को शिकायत लगाओगे?”
पहलगाम हमले के बाद से चला आ रहा है बैन
2019 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हाल ही में फवाद खान की फिल्म अदी गुलाल की रिलीज रोक दी गई, जबकि हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार 3 से हटा दिया गया।
इस मामले पर भारतीय फिल्म जगत के कई लोगों का कहना है कि पाकिस्तान ने कभी भारतीय कलाकारों को उनके यहां काम करने का मौका नहीं दिया, जबकि भारत ने लंबे समय तक पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को प्लेटफॉर्म दिया। अब सोशल मीडिया बैन के बाद यह विवाद और गहरा गया है।








