- काजोल ने 24 साल की उम्र में की थी शादी
- शुरुआती जिम्मेदारियां निभाना था मुश्किल
- सास से ‘मम्मी’ कहने में लगता था अजीब
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पारिवारिक जीवन को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अजय देवगन से शादी की थी, तब उनकी उम्र सिर्फ 24 साल थी और उन्हें नहीं पता था कि जीवन की नई जिम्मेदारियों को कैसे संभालना है।
काजोल ने इंटरव्यू में कहा, “मैं सच में नहीं जानती थी कि मैं क्या कर रही हूं। मुझे नहीं पता था कि कैसे बात करनी है या कैसे खुद को नए माहौल में ढालना है।” उन्होंने बताया कि शादी के शुरुआती दिनों में उन्हें ‘आंटी’ को ‘मम्मी’ कहना अजीब लगता था।
सास से कभी नहीं मिला दबाव
काजोल ने बताया कि उनकी सास ने कभी उन पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला। न ही उन्हें इस बात के लिए मजबूर किया कि अब बहू बनकर ‘मम्मी’ कहना होगा। काजोल ने कहा, “उन्होंने कहा था, जब तुम्हें लगेगा तब कहना। और फिर एक दिन ऐसा हुआ भी।”
बेटी के जन्म के बाद मिला सपोर्ट
काजोल ने अपनी बेटी न्यासा के जन्म के बाद के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी सास ने उन्हें दोबारा काम पर लौटने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा, “मेरी सास ने कहा कि अगर काम करना चाहो तो जरूर करना, घर संभालने के लिए हम सब हैं।”
काजोल ने माना कि अपने परिवार के सहयोग से ही वह करियर और निजी जीवन दोनों में संतुलन बना पाईं।
फिल्म ‘मां’ हुई रिलीज
बात दें कि काजोल की नई फिल्म ‘मां’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है और इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया है।








