- खराब मौसम के कारण RCB के होम मैच शिफ्ट
- अब बेंगलुरु की जगह लखनऊ में खेलेंगी RCB
- विराट कोहली दिखेंगे लखनऊ के मैदान पर
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खराब मौसम ने आयोजकों को बड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के अंतिम दो लीग मुकाबले अब बेंगलुरु के बजाय लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह निर्णय दक्षिण भारत में भारी बारिश को देखते हुए लिया गया है।
RCB अब 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ में उतरेगी। इस दौरान दर्शकों को विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे सितारे लाइव एक्शन में दिखाई देंगे।
विराट कोहली के लिए लखनऊ में उमड़ेगी भीड़
लखनऊ के दर्शक आमतौर पर महेंद्र सिंह धोनी के मैचों में बड़ी संख्या में उमड़ते हैं, लेकिन अब विराट कोहली के दो मुकाबले यहां होने से माहौल और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। इससे पहले 9 मई को होने वाला LSG vs RCB मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे दर्शकों में निराशा थी। अब उन्हें विराट कोहली को लाइव देखने का मौका फिर से मिलेगा।
बेंगलुरु के फैंस के लिए झटका
RCB के बेंगलुरु स्थित फैंस, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए टिकट ले चुके थे, अब निराश हैं। बीसीसीआई ने भारी बारिश को देखते हुए यह बदलाव किया है ताकि मैचों का आयोजन समय पर हो सके और प्लेऑफ की तस्वीर साफ रहे।
ये भी पढ़ें-लखनऊ में पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या
प्लेऑफ शेड्यूल में भी बदलाव
बीसीसीआई ने प्लेऑफ मैचों का नया कार्यक्रम भी जारी किया है:
-
क्वालिफायर 1: 29 मई, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़)
-
एलिमिनेटर: 30 मई, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़)
-
क्वालिफायर 2: 1 जून, अहमदाबाद
-
फाइनल: 3 जून, अहमदाबाद
RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चाहिए जीत
RCB इन दोनों मैचों में जीत हासिल कर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी। 27 मई को होने वाला मुकाबला खासतौर पर अहम होगा, जहां भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हो, लेकिन मुकाबला रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है।
More Stories
आगरा में आईफोन के लिए व्यापारी से चेन लूटने वाले दो नाबालिग गिरफ्तार
PM मोदी 12 जुलाई को देंगे 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र
भूतनाथ कॉलोनी लूटकांड: 70 संदिग्धों से पूछताछ- स्केच बनाकर तलाश शुरू