- वाराणसी में 54 मिनट के भाषण में कांग्रेस-सपा पर हमला
- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर उठाए सवाल
- सपा के शासन को बताया आतंकियों का समर्थन करने वाला
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। 54 मिनट के भाषण में उन्होंने अंतिम 30 मिनट सिर्फ विपक्ष पर केंद्रित किया। भले ही उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव का नाम सीधे न लिया हो, लेकिन निशाना स्पष्ट था।
सभा का आयोजन सेवापुरी के बनौली स्थित डिग्री कॉलेज मैदान में हुआ, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी का स्वागत किया। मंच से प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर, महिलाओं के सशक्तिकरण, आतंकवाद, और यूपी के विकास पर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष को जमकर घेरा।
PM मोदी के हमले की 3 बड़ी बातें:
1. “लखपति दीदी से सपा वालों को मिर्ची लगती है”
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं। डेढ़ करोड़ से ज्यादा महिलाएं लखपति बन चुकी हैं। हमारा लक्ष्य तीन करोड़ है। ये सुनकर सपा वाले साइकिल उठाकर भाग जाएंगे।”
2. “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस को पेट दर्द”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई कांग्रेस को पच नहीं रही। देश खुश है, लेकिन कांग्रेस को दर्द हो रहा है। उनकी राजनीति तुष्टीकरण की है, देशहित की नहीं।”
3. “कांग्रेस-सपा वाले आतंकियों के लिए आंसू बहाते हैं”
PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “पाकिस्तान दुखी है तो समझ आता है, लेकिन सपा-कांग्रेस को भी दुख क्यों हो रहा है? सेना के पराक्रम को ये तमाशा कहते हैं। बहनों के सिंदूर का बदला इन्हें तमाशा लगता है?”








