रोहित शेट्टी ने कुनिका को बिग बॉस में फटकारा

मुंबई। बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह शोस्टिंग रोहित शेट्टी ने संभाली। इस दौरान रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद को मालती चहर की सेक्सुअलिटी पर कमेंट करने को लेकर कड़ी फटकार लगाई।

रोहित ने कुनिका पर भड़कते हुए कहा, “कुनिका जी, आप वुमेन एंपावरमेंट की बात करती हैं, लेकिन नेशनल टेलीविजन पर किसी की सेक्सुअल प्रेफरेंस पर बात करना ठीक नहीं है।”

कुनिका ने सफाई दी कि वह सिर्फ मालती की चिंता कर रही थीं। इस पर रोहित शेट्टी ने जोर देकर कहा कि चाहे उनकी चिंता किसी के लिए भी हो, इसे नेशनल टीवी या घर में किसी के सामने नहीं उठाना चाहिए था। उन्होंने कुनिका को याद दिलाया कि सीनियर होने के नाते ऐसे टॉपिक्स पर नजर रखनी चाहिए।

रोहित ने कहा, “जो भी हो, आप तय नहीं कर सकतीं। किसी की सेक्सुअल प्रेफरेंस पर कमेंट करना ठीक नहीं है। पूरे देश ने देखा है और मालती की फैमिली भी शो देख रही है।”

अंत में रोहित शेट्टी ने साफ कहा कि नेशनल टेलीविजन पर इस तरह के वर्ड्स का इस्तेमाल बिलकुल भी सही नहीं है और यह तान्या या किसी अन्य कंटेस्टेंट के साथ भी नहीं होना चाहिए।

Related Posts

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई/मथुरा। बॉलीवुड के सुपरस्टार और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र ने मुंबई में अंतिम सांस…

Continue reading
कंगना रनोट ने बेटों और बेटियों के बीच भेदभाव पर खोला मुंह

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *