राम कपूर के भद्दे कमेंट पर सुधांशु पांडे का रिएक्शन

  • सुधांशु पांडे ने राम कपूर की टिप्पणियों को बताया “मानसिक अस्थिरता”
  • कहा- टीवी इंडस्ट्री की तरफ से माफी मांगता हूं
  • राम कपूर ने मानी गलती, बोले- अब समझ आया क्या गलत था

मुंबई। एक्टर राम कपूर की ओटीटी सीरीज ‘मिस्ट्री’ का प्रमोशनल इवेंट भारी विवाद में आ गया है। इस इवेंट के दौरान राम कपूर द्वारा महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद उन्हें सीरीज के प्रमोशन से बाहर कर दिया गया। अब टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने इस विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और टीवी इंडस्ट्री की तरफ से माफी भी मांगी है।

 सुधांशु पांडे बोले: “ये मानसिक अस्थिरता है”

‘अनुपमा’ फेम सुधांशु पांडे ने फिल्मी बीट को दिए इंटरव्यू में कहा:

“अगर राम कपूर ने वाकई ऐसा कुछ कहा है तो यह मानसिक अस्थिरता का लक्षण है। किसी महिला के कपड़ों पर टिप्पणी करना, वह भी इतने नजदीकी माहौल में, बेहद असंवेदनशील है।”

उन्होंने आगे कहा:

“हम कलाकारों को हर किसी के प्रति सम्मानजनक होना चाहिए। अगर मेरी इंडस्ट्री का कोई व्यक्ति ऐसा व्यवहार करता है तो मैं उसकी तरफ से माफी मांगता हूं।”

 राम कपूर बोले- “हां, मैंने कहा था… लेकिन इरादा बुरा नहीं था”

विवाद के बाद राम कपूर ने ई-टाइम्स से बातचीत में माना कि उन्होंने कमेंट किए थे, लेकिन इरादा गलत नहीं था

“मैं सहज माहौल में खुद को बिंदास बना लेता हूं। अगर मुझे लगा होता कि कोई असहज हो रहा है तो मैं माफी मांग लेता।”

उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने महिला की ड्रेस को ‘डिस्ट्रैक्शन’ कहा और इंटरव्यू के दौरान गैंगरेप जैसी भद्दी तुलना की।

जियो हॉटस्टार ने लिया सख्त एक्शन

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो हॉटस्टार ने राम कपूर के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद उन्हें ‘मिस्ट्री’ के प्रमोशन से हटा दिया। अब एक्ट्रेस मोना सिंह अकेले प्रमोशन करेंगी।

सूत्रों के मुताबिक:

  • राम कपूर ने पीआर टीम की एक महिला की ड्रेस को “डिस्ट्रैक्टिंग” बताया

  • माइक सेट करने आई रिपोर्टर पर बोले- “लग रहा गैंगरेप हो रहा है”

  • एक मेल टीम मेंबर से कहा- “उस रात तुम्हारी मां को सिरदर्द का बहाना करना था”

 राम कपूर ने दी सफाई: “अब समझ गया हूं, समय बदल गया है”

राम कपूर ने माना कि उनका ह्यूमर अब स्वीकार्य नहीं है और उन्होंने इस विवाद से सीख ली है।

“मैं अब अपनी पुरानी आदतों को छोड़ूंगा और भाषा में सावधानी बरतूंगा। टीम को ठेस पहुंची हो तो माफी चाहता हूं।”

Related Posts

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई/मथुरा। बॉलीवुड के सुपरस्टार और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र ने मुंबई में अंतिम सांस…

Continue reading
कंगना रनोट ने बेटों और बेटियों के बीच भेदभाव पर खोला मुंह

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू…

Continue reading