- ‘है जुनून’ की स्क्रीनिंग में दिखाई दिए कॉमेडियन, लेकिन कहा वे सिर्फ जिम आए थे
- शो से जुड़े विवाद के बाद, समय रैना ने कमबैक टूर की घोषणा की
- यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया, और न्यूजीलैंड में प्रदर्शन करेंगे समय रैना
नई दिल्ली। कॉमेडियन समय रैना ने मुंबई में अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस दी, जहां वे है जुनून वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इस दौरान, समय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे जिम में वर्कआउट करने आए थे और इस सीरीज को नहीं देखा है।
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद समय रैना का यह पहला पब्लिक इवेंट था, जिसमें उन्होंने अपने कमबैक टूर की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि उनका टूर 5 जून को जर्मनी के कोलोन से शुरू होगा और 20 जुलाई को सिडनी में समाप्त होगा।
समय रैना ने इंस्टाग्राम पर अपने टूर की घोषणा करते हुए अपने फैंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह टूर उनके जीवन के कठिन समय से उबरने के बाद की सबसे मजेदार यात्रा होगी।
वहीं, जब एक फोटोग्राफर ने उनसे ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो की वापसी पर सवाल पूछा, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया और मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता।
समय रैना के इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग उनकी प्रतिक्रिया पर खूब चर्चा कर रहे हैं।








