- प्रेमिका की हत्या, एक रहस्यमयी वारदात का खुलासा
- क्या सच में प्रेम संबंधों ने ली अमरजीत मौर्य की जान?
- पुलिस की जांच, कैसे खुला हत्या का राज?
अम्बेडकरनगर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर अंतर्गत खंडवा अमरतल गांव में हुए अमरजीत मौर्य हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने गहन जांच के बाद मृतक की प्रेमिका को ही हत्या का मुख्य आरोपी बताया है। युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
क्या था मामला?
बृहस्पतिवार को मृतक के भाई अजीत मौर्य ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने घटनास्थल के सुराग और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मृतक अमरजीत मौर्य की कॉल डिटेल्स में एक युवती का नाम बार-बार आ रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
युवती ने कबूला जुर्म
पुलिस जांच के दौरान युवती ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि घटनाकाल में अमरजीत ने शराब के नशे में उसे आम के बाग में बुलाया और जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों में झड़प हुई, जिसमें युवती ने अमरजीत को धक्का दे दिया। इससे वह गिरकर घायल हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर युवती ने अपने दुपट्टे से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद फरार, पर पुलिस ने पकड़ा
घटना के बाद युवती मौके से फरार हो गई और सामान्य दिखावा करने लगी। हालांकि, पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मोबाइल सर्विलांस के जरिए उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट ने भेजा जेल
जलालपुर थानाध्यक्ष और विवेचक दल ने सभी सबूत जुटाकर युवती को गिरफ्तार किया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।








