यशराज फिल्म्स की नई पेशकश ‘सैयारा’ से होगा एक नया चेहरा लॉन्च

  • यशराज फिल्म्स ने किया ऑफिशियल ऐलान, पहली बार मोहित सूरी के साथ साझेदारी
  •  ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ फेम अनीत पड्डा होंगी फीमेल लीड
  • एक्टिंग से पहले ‘द रेलवे मैन’ में की असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका

नई दिल्ली।  बॉलीवुड में एक और स्टार किड की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजन अहान पांडे जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। उन्हें यशराज फिल्म्स अपनी नई फिल्म ‘सैयारा’ से लॉन्च कर रहा है। मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की, जिसमें बताया गया कि ये एक इंटेंस लव स्टोरी होगी। फिल्म में अहान के अपोजिट ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ फेम अनीत पड्डा नजर आएंगी, जो इससे पहले काजोल और आमिर खान के साथ फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में भी दिख चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘आशिकी-2’, ‘एक विलेन’, ‘मलंग’ जैसी सुपरहिट रोमांटिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

अनन्या ने किया भाई का स्वागत

इस खबर के सामने आते ही अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कज़न अहान का फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत किया। ‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह पहली बार है जब मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स साथ काम कर रहे हैं।

फिल्मों में एंट्री से पहले लिया ट्रेनिंग का अनुभव

अहान पांडे, जो कि एक्टर चंकी पांडे के भतीजे हैं, लंबे समय से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे। उन्होंने यशराज फिल्म्स की सीरीज़ ‘द रेलवे मैन’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है। साथ ही, उन्हें यशराज के प्रमुख आदित्य चोपड़ा से भी एक्टिंग की ट्रेनिंग मिली है।

Related Posts

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई/मथुरा। बॉलीवुड के सुपरस्टार और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र ने मुंबई में अंतिम सांस…

Continue reading
कंगना रनोट ने बेटों और बेटियों के बीच भेदभाव पर खोला मुंह

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू…

Continue reading