- एक माह पहले हरियाणा से लौटा था मजदूरी करके
- पत्नी और पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
- परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज, जांच जारी
लखनऊ। राजधानी के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिंडर गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला। युवक की पहचान विजय उर्फ गप्पू के रूप में हुई है। वह बीते एक माह पहले हरियाणा से मजदूरी कर वापस लौटा था।
गले पर धारदार हथियार से वार, चेहरे पर खरोंच
परिजनों ने रविवार तड़के विजय का शव घर के पास जमीन पर पड़ा देखा। उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जबकि चेहरे पर खरोंचों के निशान भी मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हत्या का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
न किसी से दुश्मनी, न कोई विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि विजय का गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था। वह शांत स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी हत्या क्यों और किसने की, यह गांववालों और परिवार को समझ में नहीं आ रहा है।
पत्नी और पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
परिजनों ने बताया कि विजय की शादी हो चुकी थी, लेकिन पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी। उसके पिता की भी पहले ही मृत्यु हो चुकी है। घर में अब मां सुंदरी और बड़ा भाई पप्पू हैं।







