एएनटीएफ ने 550 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 550 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई विभूतिखंड थाना क्षेत्र में हुई।

मुखबिर की सूचना पर शहीद पथ के पास दबिश
गोरखपुर एएनटीएफ यूनिट ने विभूतिखंड पुलिस के सहयोग से रविवार को यह कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शहीद पथ मार्ग पर कामता चौराहे के पास बीबीडी विराज टावर के सामने एक अर्टिगा कार को घेरा गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई हेरोइन बरामद हुई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराधियों की पहचान और पूछताछ
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • मोहम्मद अनस (24) – बाराबंकी जिला, जैतपुर थाना क्षेत्र, टिकरा उस्मा गांव
  • नासिर अली (55) – बाराबंकी
  • मोहम्मद अरसलान (21) – लखनऊ, गोसाईगंज थाना क्षेत्र, टिकनिया मऊ गांव

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने गांव के एक व्यक्ति से हेरोइन लेकर उसे बेचने जा रहे थे।

बरामद सामग्री
एएनटीएफ के अनुसार, तस्करों के कब्जे से 550 ग्राम अवैध हेरोइन, एक अर्टिगा कार, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 8,900 रुपए नकद बरामद किए गए। हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए आंकी गई है।

Related Posts

इशिका कुमारी गौतम की संदिग्ध मौत

लखनऊ। सरोजनीनगर के गहरू निवासी इशिका कुमारी गौतम की लगभग दो महीने पहले हुई संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। इशिका के भाई संतोष कुमार ने इसे…

Continue reading
मसूरी में IAS ट्रेनीज़ को गणित का चैलेंज, राजनाथ सिंह ने पूछा 600 का सवाल

मसूरी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) पहुंचे और वहां 600 से ज्यादा ट्रेनी IAS अधिकारियों से गणित…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *