- 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में नैंसी त्यागी की धमाकेदार एंट्री
- खुद की डिज़ाइन की गई ड्रेस में नजर आईं नैंसी
- लाइट ब्लू गाउन में दिखा रॉयल लुक, सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली। दिल्ली की फैशन इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने एक बार फिर 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई। खास बात यह रही कि इस बार भी नैंसी ने खुद द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक किया, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल हो गया।
खुद की बनाई ड्रेस में दिखीं बेमिसाल
नैंसी त्यागी इस बार लाइट ब्लू कलर के कस्टमाइज्ड गाउन में नजर आईं, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन, चमचमाते सेक्विन से सजी कोर्सेटेड चोली और मल्टी-लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट शामिल थी। ड्रेस के निचले हिस्से पर गुलाब के फूलों के डिजाइन ने उनके पूरे लुक को बेहद रॉयल बना दिया।
नैंसी के इस लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी, आकर्षक नेल आर्ट, और स्लीक सेंटर-पार्टेड ट्विस्टेड बन हेयरस्टाइल ने और भी ग्लैमरस बना दिया। उनके मेकअप में सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर और ब्राउन लिप शेड शामिल था, जो उनके ग्लो को बखूबी कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।
इंस्टाग्राम पर जताई खुशी
नैंसी ने कान फिल्म फेस्टिवल में लगातार दूसरी बार शामिल होने की खुशी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए साझा की। उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ लिखा –
“फिर से कान, फिर से रेड कार्पेट। कभी सोचा नहीं था, यह सफर इतना खूबसूरत होगा। उन सभी का दिल से शुक्रिया, जो इस यात्रा में साथ हैं।”
पिछले साल भी बटोरी थीं सुर्खियां
गौरतलब है कि नैंसी ने पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में गुलाबी गाउन में डेब्यू किया था, जिसे उन्होंने खुद तैयार किया था। उस गाउन को बनाने में 30 दिन, 1000 मीटर कपड़ा और 20 किलो से अधिक वजन शामिल था। तब से ही नैंसी की पहचान एक सेल्फमेड फैशन आर्टिस्ट के रूप में स्थापित हो चुकी है।








