अम्बेडकरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों का पुनः समायोजन कर सूची तैयार की गई है।
10 नवम्बर को हुआ मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन
निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुपालन में जिले के सभी पाँचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों—277-कटेहरी, 278-टाण्डा, 279-आलापुर (अ.जा.), 280-जलालपुर तथा 281-अकबरपुर—के अंतर्गत आने वाले मतदेय स्थलों की सूची तैयार की गई है। इस प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 10 नवम्बर 2025 को किया गया। यह सूची अब जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
निरीक्षण के लिए सूची तहसील व जिला निर्वाचन कार्यालयों में उपलब्ध
प्रकाशित मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची का निःशुल्क निरीक्षण संबंधित तहसील कार्यालयों के साथ-साथ जिला निर्वाचन कार्यालय, अम्बेडकरनगर में किया जा सकता है। आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदेय स्थल भौगोलिक दृष्टि से सुलभ हों तथा मतदाताओं को मतदान दिवस पर किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
16 नवम्बर तक दी जा सकती हैं आपत्तियाँ व सुझाव
जनपद के मतदाता, जनप्रतिनिधि या किसी भी संस्था को यदि प्रस्तावित सूची में किसी प्रकार की त्रुटि, असुविधा या सुझाव योग्य बिंदु प्रतीत होता है, तो वे अपनी आपत्ति या सुझाव 16 नवम्बर 2025 तक संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय, अम्बेडकरनगर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।








