- मुंबई में रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग, बॉलीवुड सितारे हुए शामिल
- शाहरुख और सलमान खान पहुंचे आमिर को सपोर्ट करने
- सलमान ने स्क्रीनिंग में आमिर को गले लगाया, मीडिया से की मज़ाकिया बातचीत
मुंबई। आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ आज देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से ठीक पहले गुरुवार को मुंबई में फिल्म की एक भव्य स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करते नजर आए।
इस मौके पर शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स भी आमिर का हौसला बढ़ाने पहुंचे। प्रीमियर के दौरान सलमान ने आमिर को गले लगाया और बाद में मीडिया से मज़ाकिया अंदाज़ में बातचीत करते हुए कहा, “मैंने बोला कि बहुत अच्छी पिक्चर है, मुझे करना है ये पिक्चर। फिर आमिर ने कॉल करके कहा कि मैं कर चुका हूं।”
जेनेलिया डिसूजा इस फिल्म में आमिर के साथ लीड रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने सामाजिक संदेशों से भरपूर फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है।
यह फिल्म 2018 में आई स्पेनिश फिल्म ‘चैम्पियंस’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी एक स्पोर्ट्स कोच और मानसिक रूप से विशेष बच्चों की बास्केटबॉल टीम के बीच पनपते रिश्तों और बदलावों पर आधारित है।
‘सितारे ज़मीन पर’ आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है और इसे पारिवारिक और प्रेरणादायक सिनेमा के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को पहले ही दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, और अब फिल्म की रिलीज के बाद इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।








