क्या है ‘सितारे जमीन पर’ और कैसे जुड़ा है आमिर का पर्सनल लाइफ से

  • आमिर और गौरी की एयरपोर्ट पर इमोशनल मुलाकात
  • क्या है आमिर खान और गौरी के रिश्ते का सच?
  • मुंबई एयरपोर्ट पर छाई आमिर-गौरी की केमिस्ट्री

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों का एक प्यार भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर को गौरी के कंधे पर सिर टिकाए देखा जा सकता है।

एयरपोर्ट पर दिखी केमिस्ट्री

आमिर खान को मुंबई एयरपोर्ट पर आते हुए देखा गया, जहां गौरी स्प्रैट उन्हें लेने पहुंची थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर कार में बैठते ही गौरी के कंधे पर सिर रख लेते हैं और दोनों की यह मासूम अदा फैंस के दिलों को छू गई। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके कमेंट सेक्शन में फैंस रेड हार्ट इमोजी बरसा रहे हैं।

ऑफिशियली की थी रिलेशनशिप की घोषणा

आमिर खान ने इस साल 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सामने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियली कन्फर्म किया था। हालांकि, उन्होंने पत्रकारों से गौरी की तस्वीरें न खींचने की गुजारिश की थी।

मकाऊ फिल्म फेस्टिवल में पहली पब्लिक अपीयरेंस

इससे पहले, आमिर और गौरी ने मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल में साथ पहुंचकर सुर्खियां बटोरी थीं। रेड कार्पेट पर दोनों ने हाथों में हाथ डाले पोज किया, जिसमें गौरी लगातार आमिर की तरफ देखती नजर आईं।

आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’

इस बीच, आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 20 जून को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म हॉलीवुड की ‘चैम्पियंस’ की रीमेक है, जिसमें आमिर एक दिव्यांग बच्चे की जिंदगी से जुड़ी संवेदनशील कहानी को पर्दे पर उतारेंगे।

फिलहाल, आमिर और गौरी की यह जोड़ी फैंस का ध्यान खींच रही है और सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री की चर्चा हो रही है।

Related Posts

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई/मथुरा। बॉलीवुड के सुपरस्टार और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र ने मुंबई में अंतिम सांस…

Continue reading
कंगना रनोट ने बेटों और बेटियों के बीच भेदभाव पर खोला मुंह

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू…

Continue reading