कानपुर में महिलाओं का हंगामा – शराब ठेके के विरोध में सड़क पर उतरीं

  • शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का सड़क पर प्रदर्शन

  • झाड़ू और डंडों से ठेकेदार के लोगों की पिटाई

  • पुलिस और आबकारी विभाग को दी गई तहरीर

  • मंदिर और स्कूल के पास ठेका खोलने पर नाराजगी

कानपुर । कानपुर के रावतपुर क्षेत्र के विनायकपुर में महिलाओं ने देसी शराब ठेके के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। स्थानीय महिलाओं ने सड़क पर उतरकर ठेके का विरोध किया और उसे बंद कराने की चेतावनी दी। मामला तब और गर्मा गया जब ठेकेदार के पक्ष से आए लोगों से महिलाओं की झड़प हो गई। गुस्साई महिलाओं ने झाड़ू और डंडों से उनकी पिटाई कर दी।

शराब ठेके का विरोध, पुलिस और प्रशासन से की शिकायत

इलाके में एक नया देसी शराब ठेका खुलने वाला था, जिसकी भनक लगते ही स्थानीय महिलाएं इकठ्ठा हो गईं। बुधवार सुबह जब शराब की पेटियां पहुंचने की सूचना मिली, तो दर्जनों महिलाओं ने विरोध जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। ठेकेदार के लोगों ने जब उन्हें मनाने की कोशिश की, तो मामला बिगड़ गया और नाराज महिलाओं ने उन्हें झाड़ू और डंडों से पीट दिया।

स्थिति गंभीर होती देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुईं। इसके बाद आबकारी विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को भी बुलाया गया। काफी समझाने के बाद अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर महिलाएं हटीं।

महिलाओं ने पुलिस को सौंपी तहरीर

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने रावतपुर थाने में लिखित शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि शराब ठेकेदारों के लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। तहरीर देने वालों में उमा कनौजिया, विभा सिंह, नीतू कटियार, मोनिका सिंह, अंजू शुक्ला समेत कई महिलाएं शामिल रहीं।

मंदिर और स्कूल के पास शराब ठेका खोलने का विरोध

महिलाओं का कहना था कि जिस स्थान पर शराब ठेका खोला जा रहा है, उसके आसपास मंदिर और स्कूल स्थित हैं। ठेका खुलने से नशेबाजी बढ़ेगी, जिससे महिलाओं और बच्चों का वहां से गुजरना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी हाल में इस ठेके को खुलने नहीं दिया जाएगा।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि शराब ठेके का मामला आबकारी और राजस्व विभाग से जुड़ा है। पुलिस की जिम्मेदारी कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

बदायूं में टैंकर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, 7 सेकंड पहले उतरे थे

बदायूं। बदायूं में अब्दुल वाहिद नामक एक व्यक्ति को टैंकर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन बाजार के पास…

Continue reading
बिजनौर में सगाई से पहले प्रेमी-प्रेमिका ने साथ में की आत्महत्या

बिजनौर। बिजनौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सगाई से एक दिन पहले एक जोड़े ने साथ में जान दे दी। रविवार सुबह दोनों के शव एक ही…

Continue reading