चुनाव आयोग पर अखिलेश का हमला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है।

अखिलेश ने कहा, “जब चुनाव सिर पर हैं, तभी वोटर लिस्ट में बदलाव क्यों? अचानक 8 करोड़ मतदाताओं की नई लिस्ट तैयार करने की बात की जा रही है। जब चुनाव आने ही वाले हैं तो लोग कहां से जन्म प्रमाण पत्र ढूंढकर लाएंगे?” उन्होंने सवाल उठाया कि यह कार्य पहले क्यों नहीं शुरू किया गया।

डिप्टी सीएम पर साधा तंज
बिना नाम लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “कुछ लोग दिन-रात मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, काश कोई अस्पताल ऐसी दवा बना दे जिससे वे जल्द सीएम बन जाएं।”

स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल
प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी के मेडिकल कॉलेजों में न मानक के अनुसार प्रोफेसर हैं और न ही प्रशिक्षित टेक्नीशियन। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल दिखावे और झूठे दावों पर चल रही है।

JPNIC मुद्दे पर भी बरसे अखिलेश
JPNIC (जेपी इंटरनेशनल सेंटर) पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का असली उद्देश्य इस संस्थान को बेचना है। “अगर आज सरकारें कैबिनेट के फैसले बदलेंगी, तो भविष्य में यही परंपरा दूसरी सरकारें भी अपनाएंगी।”

अंसल और नेताजी की दूरदर्शिता का उल्लेख
अखिलेश यादव ने अंसल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की दूरदर्शिता से आम आदमी के लिए घर बन पाए। आज जो ऊंची इमारतें दिख रही हैं, वो उन्हीं के विज़न का परिणाम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब वही योजनाएं महंगी हो गई हैं और आम जनता की पहुंच से बाहर हैं।

Related Posts

इशिका कुमारी गौतम की संदिग्ध मौत

लखनऊ। सरोजनीनगर के गहरू निवासी इशिका कुमारी गौतम की लगभग दो महीने पहले हुई संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। इशिका के भाई संतोष कुमार ने इसे…

Continue reading
एएनटीएफ ने 550 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 550 ग्राम…

Continue reading