Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

महिला उत्पीड़न के खिलाफ झांसी जिलाधिकारी का कड़ा रूख

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना और विशेष रूप से महिला उत्पीड़न के मामलों पर कड़ा रूख अपनाते हुए ऐसे मामलों के प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश दिये।

यहां जिलाधिकारी ने आज अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को जाना और प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजे जाने के निर्देश उपस्थित एसीएम को देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाए ।

श्री कुमार ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सुनवाई के दौरान महिलाओं संबंधित शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को भी निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में महिला उत्पीड़न संबंधित शिकायतों का मौके पर परीक्षण करते हुए निस्तारण किया जाए और छोटी छोटी शिकायतों का मौके पर जाकर परीक्षण करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर एडीएम श्री संजय पांडेय,एसीएम अतुल कुमार सहित जनता दर्शन में आये जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।