Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

ग्राम सचिव के खिलाफ प्रधानों ने शासन-प्रशासन से की लिखित रूप में शिकायत

आलापुर अम्बेडकरनगर। रामनगर विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय नारायण यादव की भ्रष्टाचार में संलिप्तता कार्यों के प्रति उदासीनता एवं राग द्वेष की भावना से कार्य करने के मामले में जांच करवाकर कार्यवाही किए जाने के संबंध में ग्राम प्रधानों ने शासन-प्रशासन को लिखत रूप में शिकायत किया है।

मालूम हो कि रामनगर विकास खण्ड के ग्राम सभा सिपाह, अशरफाबाद, शाहपुर औराव, समेत आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का प्रभार संभाल रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय नारायण यादव के मनमाने रवैये, राग द्वेष, की भावना से कार्य करने एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता से उक्त ग्राम पंचायतों के ग्रामीण काफी परेशान है।

उक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जयनारायण यादव के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के एवज में अवैध रूप से सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। आवास एवं विभिन्न योजनाओं के लिए सूची में शामिल लोगों को धमकाकर उनसे 10000 से ₹15000 की अवैध धन उगाही करने का प्रयास किया जा रहा है।

धन की व्यवस्था नहीं करने पर सूची से नाम हटाने की धमकी भी दी जाती है। ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के प्रति काफी उदासीनता बरती जा रही है जिसके कारण विकास कार्य भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे हैं। ग्राम प्रधानों की भी अनदेखी कर जयनारायण यादव द्वारा मनमाना कार्य किया जा रहा है।

ग्राम प्रधानों ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय नारायण यादव का अन्यत्र स्थानांतरण कर उनके मनमानी रवैया एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता की उच्च स्तरीय टीम द्वारा जांच करवा कर कार्यवाही करना आवश्यक हो गया है।