Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

मोदी ने कोविड पर की बैठक, विदेशी उड़ानों में ढील की समीक्षा, सरकारी मशीनरी को चौकस रखने के निर्देश

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रान के चलते दुनिया के सामने इस महामारी के बढ़ते खतरे के बीच शनिवार को अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई और उन्होंने खतरे की रोकथाम के लिए चौकसी और तत्परता के कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदियों में ढ़ील की योजना की समीक्षा करने और ‘खतरे वाले देशों’ से आने वाले यात्रियों की कोविड संबंधी दिशानिर्देशों के अनुसार चिकित्सकीय जांच कड़ाई से करने के निर्देश दिए हैं।

एक सरकारी बयान के अनुसार आज सुबह दो घंटे तक चली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रान’ को लेकर चिंताओं की जानकारी दी गयी। उन्हें इसके विशिष्टताओं और इससे विभिन्न देशों पर प्रभाव तथा भारत पर संभावित असर की जानकारी दी गयी। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए स्वरूप के कारण वैश्विक स्तर पर फैले भय के बीच प्रधानमंत्री ने कोविड-19 वैश्विक महामारी की वर्तमान स्थिति और इससे निपटने के विषय पर आज एक उच्च स्तरीय बैठक की।

श्री मोदी ने अधिकारियों को भारत में अंतराष्ट्रीय उड़ानों के आवागमन को खोलने की योजना की समीक्षा करने और इस दिशा में सावधानी से बढ़ने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री को कोविड-19 के नए अफ्रीकी स्वरूप की जानकारी दी जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रान नाम दिया है। श्री मोदी ने अधिकारियों को नए खतरे को देखते हुए बचाव पर और अधिक ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को कोविड के संबंध में नए उभरते साक्ष्यों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर पाबंदियों में ढील देने की योजना की समीक्षा के निर्देश दिए।”